बदायूं, मई 23 -- क्षेत्र के गांव अगोल में जाटव बस्ती में जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। कहा, शिकायत के बाद भी ब्लॉक के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहें हैं। ग्रामीणों ने डीएम से जलभराव व गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है। गांव निवासी धर्मपाल सिंह ने बताया कि मुख्य सड़क से जाटव बस्ती के अंदर आने वाली मुख्य सड़क पर हर समय दूषित जलभराव की समस्या बनी रहती है। जिससे लोगों को इधर से निकलने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। मुन्नी देवी ने कहा कि जलभराव के कारण महिलाएं और छोटे बच्चे यहां फिसल कर गिर जाते है। जिससे चोट भी लग जाती है। कमलेश रानी ने बताया कि दूषित जलभराव के कारण बस्ती में कभी भी संक्रामक रोग फैल सकते है। प्रदर्शन करने वालों में रेखा रानी, पान देवी, मीना देवी, लक्ष्मी देवी, प्रताप सिंह सागर, विनीत कुमार, हरि सिंह, नेकर...