भभुआ, अप्रैल 7 -- नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों में मच्छरों के काटने से बीमारी फैलने की बनी रहती है आशंका, फॉगिंग का मुकम्मल प्रबंध नहीं सड़ांध से घरों में बैठना व गलियों में खड़ा हो बात करना मुश्किल मच्छरदानी के अंदर घुसकर डंक मार दे रहे हैं मच्छर, नींद खराब (बोले भभुआ) चैनपुर, एक संवाददाता। हाटा नगर पंचायत क्षेत्र में कई ऐसे वार्ड हैं, जहां जलनिकासी का प्रबंध नहीं किया गया है। इनमें वार्ड एक, दो, पांच, सात, नौ का हिस्सा शामिल है। पानी में पॉलीथिन पड़ा दिखता है। इसी पॉलीथिन में लार्वा रहते हैं, जो बाद में मच्छर का रूप ले लेते हैं। जलजमाव व गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे आमजन त्रस्त हैं। कुछ वार्ड के किसी खास हिस्से में सालोंभर जलभराव रहता है। गंदगी भी पसरी रहती है। इसकी सड़ांध बदबू से लोगों की नाक पर स्वत: हाथ या रुमाल पहुंच ज...