मधुबनी, जून 1 -- मधुबनी । मधुबनी शहर के हृदयस्थल में स्थित भूप नारायण सिंह कॉलोनी, जहां सरकारी कार्यालयों से लेकर स्थानीय निवास मौजूद हैं, आज जलजमाव और गंदगी की विकराल समस्या से जूझ रही है। यह क्षेत्र न केवल एक प्रमुख रिहायशी इलाका है, बल्कि यहां शिक्षा विभाग समेत कई अहम सरकारी संस्थान भी संचालित हैं। ऐसे में यहां की बदहाल स्थिति न केवल स्थानीय नागरिकों के लिए, बल्कि दैनिक आधार पर आने-जाने वाले सैकड़ों लोगों के लिए भी भारी परेशानी का कारण बन गई है। कॉलोनी में हर बारिश के बाद जलजमाव आम हो गया है। खुले नालों से बहता गंदा पानी सड़कों पर फैल जाता है, जिससे न सिर्फ संक्रमण का खतरा बढ़ता है, बल्कि आवागमन भी बाधित होता है। करीब तीन हजार से अधिक कॉलोनीवासी इस समस्या से त्रस्त हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद अब तक कोई स...