मोतिहारी, फरवरी 25 -- मोतिहारी। शहर के चांदमारी मोहल्ले में कोचिंग संस्थानों व निजी हॉस्टलों का हब है। शहर के सबसे पुराने इस मोहल्ले की शायद ही ऐसी कोई गली हो, जहां कोचिंग संस्थान नहीं है। यहां सभी कक्षाओं के लिए अलग-अलग विषय के विशेषज्ञ शिक्षक व कोचिंग संस्थान हैं मगर, उस अनुरूप इस मुहल्ले में सुविधाएं नहीं हैं। छात्रा काजल कुमारी, स्मृति राज, सिवानी मेहता, श्वेता मेहता, अंजलि कुमारी आदि ने कहा कि जिला मुख्यालय होने के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों से लड़कियां यहां बेहतर पढ़ाई के लिए आती हैं मगर, शहर आते ही कॉलेज से लेकर हॉस्टल तक लड़कियों को तरह-तरह की समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। लड़कियों को यहां पानी, बिजली, शौचालय, लाइब्रेरी, पार्क व खेलकूद के लिए मैदान जैसी बुनियादी सुविधाओं तक के लिए तरसना पड़ता है। कॉलेज में सुविधा नहीं, दौड़ात...