कुशीनगर, जून 28 -- कुशीनगर। फाजिलनगर ब्लॉक के बड़ी व घनी आबादी वाला ग्राम सभा सोहंग में जगह जगह लगे कूड़े के ढेर व बजबजाती नालियों से ग्रामीणों को संक्रामक बीमारियों का फैलने का डर सता रहा है। लगभग 5 हजार से ऊपर आबादी वाले इस गांव में तीन टोले हैं, जिसमें एक महिला सफाई कर्मी की तैनाती नाकाफी साबित हो रही है। ग्राम पंचायत सोहंग में घनी आबादी होने के साथ ही तीन टोले हैं, जो मुख्य गांव से अधिक दूरी पर स्थित हैं। इसमें दो आंगनबाड़ी केंद्र , दो मिडिल स्कूल, एक प्राइमरी विद्यालय आदि स्थित है। इस गांव के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर तथा नलियों से उठ रही दुर्गंध से ग्रामीण परेशान हो गये हैं। बरसात का मौसम शुरू होने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का डर सता रहा है। इस गांव में एक महिला सफाई कर्मी की तैनाती होने से सफाई कार्य ठीक से नही...