सीतापुर, जुलाई 4 -- पिसावां, संवाददाता। अग्निकांड की घटनाओं को रोकने के लिए बिजली के लटकते तारों को दुरुस्त कराने के सीएमओ के आदेश का एक माह बाद भी पिसावां सीएचसी अधीक्षक पर कोई असर नहीं हो सका है। सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने जब शुक्रवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण किया तो उन्हें काफी अव्यवस्था मिली। सीएचसी परिसर में जगह-जगह उगी झाड़ियां, बिजली के लटकते तार, छतों पर उगे पेड़, बेतरतीबी से लगे बैनर और पोस्टर देखकर सीएमओ ने जमकर फटकार लगाते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ. संतोष चौधरी को साफ-सफाई के निर्देश दिए। सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान पाया कि 30 बेड की एमसीएच विंग में एक भी गर्भवती भर्ती नहीं थी। केएमसी वार्ड में भी एक भी बच्चा भर्ती नहीं था। सीएचसी पर होने वाले संस्थागत प्रसव की संख्या लक्ष्य से कम है। इमरजेंसी में जीवनरक्षक दवाएं न होने पर उन्होंने न...