उरई, अप्रैल 22 -- आटा। सफाई व्यवस्था का हाल जानने के िलए डीपीआरओ ने गांव में औचक निरीक्षण िकया। इस दौरान रोड पर कचरे के साथ नालियों में गंदगी भरी िमली। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई और तीन सफाई कर्मियों का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। वहीं,प्रधान व सचिव को व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखे जाने को कहा। उन्होंने गांव में दो कुंओं की मरम्मत कराए जाने को कहा। कदौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत आटा में सोमवार को डीपीआरओ राम अयोध्या प्रसाद ने निरीक्षण किया। जैसे ही वह गांव में घुसे तो गन्दगी का अंबार मिला। जिसपर उन्होंने सफाई कर्मियों को फटकार लगाई। मौके पर साफ सफाई कराई। कहा कि प्रतिदिन गांव में रिक्शा घूमना चाहिए। इसके बाद उन्होंने तीन सफाई कर्मियों के वेतन रोकने की बात कही। बताया कि जल संस्थान के दो ट्यूबवेल है। जिनसे पूरे गांव मे पानी...