रुडकी, जुलाई 10 -- नगर निगम रुड़की के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरुवार को टीम के साथ निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन अस्पतालों में सफाई ठीक न मिलने पर उनको नोटिस जारी किया गया है। तत्काल सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए गए। नगर निगम रुड़की के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने गुरुवार को देहरादून रोड स्थित पांच निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। तीन अस्पतालों में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली है। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने बताया कि अस्पतालों में सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायत मिली थी। तीनों अस्पताल संचालकों को सफाई व्यवस्था का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि इसके बाद भी सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होती है तो कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...