नोएडा, मई 5 -- नोएडा/ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-4 स्थित आस्था ग्रीन सोसाइटी में 200 से अधिक लोगों के बीमार होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को यहां का निरीक्षण किया। टीम ने कई स्थानों पर गंदगी मिलने पर रखरखाव विभाग (बिल्डर) के महाप्रबंधक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। सोसाइटी में लोगों के बीमार होने का कारण दूषित पेयजल बताया जा रहा है। ग्रेनो प्राधिकरण ने यहां से पानी के नमूने भी जांच के लिए भेजे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति वर्मा ने टीम के साथ सोसाइटी का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में एसटीपी के ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी बेसमेंट में भर गया था। भूमिगत पानी की टंकी के ऊपर बनी दीवार में कई खिड़कियां बनाई गई हैं, लेकिन इसमें जाल नहीं लगाया गया। इस स्थिति में इसमें कोई भी जानवर आदि...