भागलपुर, अप्रैल 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शहर में गंदगी फैलाने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से रोजाना जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही जिस इलाके के प्रभारी संबंधित प्रतिष्ठानों से जुर्माना नहीं वसूलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा किस प्रतिष्ठान से रोजाना कितना जुर्माना वसूला गया, इसकी रिपोर्ट भी जोनल प्रभारियों को सहायक लोक स्वच्छता प्रभारी को देनी होगी। इस पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग उप नगर आयुक्त आमिर सोहेल करेंगे। इसको लेकर नगर आयुक्त डॉ. प्रीति ने निर्देश जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...