बरेली, जुलाई 15 -- राजेंद्र नगर क्षेत्र के जगदीश विहार रोड स्थित सड़क पर गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम की टीम चालान काटने के लिए पहुंची थी। तभी एक दुकानदार सफाई नायक पर भड़क गया। आरोप है कि दुकानदार ने सफाई नायक के साथ अभद्रता की है। इसको लेकर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य से की शिकायत है। नगर आयुक्त ने एसपी सिटी को पत्र लिख कर मुकदमा दर्ज करने को कहा है। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के जिला महामंत्री व सफाई नायक राजेंद्र कुमार समदर्शी सोमवार की सुबह टीम के साथ करीब 9 बजे राजेंद्र नगर क्षेत्र के जगदीश विहार रोड पर गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों और अन्य लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर रहे थे। इस दौरान एक दुकान के सामने कूड़ा फैला मिला। इस पर सफाई नायक ने कहा कूड़ा दुकान के सामने से हटवा लें अन्यथा चालान की कार्रवाई की जाएग...