हल्द्वानी, जून 24 -- भीमताल। भीमताल के सिडकुल में लगी फैक्ट्री से गंदगी निकलने पर नगर पालिका के ईओ उदयवीर सिंह ने कंपनी का पांच हजार का चालान किया। सभासद दीपक कुमार ने बताया कि कंपनी से सिडकुल में बनी नालियों में गंदगी बहने लगी थी। वहीं उनका आरोप है कि कंपनी के मैनेजर को सूचना देने पर अभद्र व्यवहार किया गया। जिस पर उन्होंने नगर पालिका को सूचना दी थी। वहीं मौके पर पहुंचकर ईओ उदयवीर सिंह ने कंपनी का 5 हजार का चालान किया। भविष्य में इस तरह गंदगी नहीं फैलाने के निर्देश दिए। ईओ उदयवीर सिंह ने कहा, नगर क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए लगातार कार्य किया जा रहे हैं। इस तरह की गंदगी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...