गिरडीह, दिसम्बर 6 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी के बीडीओ मनीष कुमार शुक्रवार को स्वच्छता के प्रति काफी सख्त दिखे। बीडीओ मनीष कुमार ने तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय मोड़ के समीप और बाजार में कई दुकानदारों द्वारा चाय की जूठी प्याली फेंकने और गंदगी फैलाए जाने पर तिसरी के कई दुकानदारों और होटल संचालकों को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान बीडीओ ने दुकानदारों और होटल के संचालकों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और गंदगी नहीं फैलाने की हिदायत दी है। वहीं बीडीओ मनीष कुमार ने तिसरी के मुखिया किशोरी साव के साथ सड़क के किनारे फैलाए गई गंदगी का मुआयना किया। इस दौरान बीडीओ ने तिसरी पंचायत के मुखिया किशोरी साव तिसरी में स्वच्छता कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुखिया से कहा कि तिसरी में ढोल बजाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। स्व...