कौशाम्बी, जनवरी 16 -- मंझनपुर, संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र के शाखा मजरा इटैलीपुर निवासी सुघर सिंह ने बताया कि उसके घर के समीप सार्वजनिक नाली है। 13 जनवरी की सुबह पड़ोस की सुनीता पत्नी राजेंद्र नाली में कूड़ा डाल रही थी। इसी बात का विरोध पीड़ित की पत्नी सुमन ने किया। आरोप है कि सुनीता ने गाली-गलौज करते हुए अपने परिवार की पूनम के साथ मिलकर पीड़ित की पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...