हरिद्वार, मई 3 -- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नजीबाबाद मार्ग पर सजनपुर और चिडि़यापुर में ढाबों और भोजनालयों पर छापेमारी की। टीम ने तीन ढाबों में अनियमितताएं और गंदगी पाए जाने पर उनके फूड लाइसेंस निलम्बित कर दिए। उन्हें नोटिस जारी कर सात दिन में कमियों को दूर करने निर्देश दिए। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने चिडि़यापुर के मामा भांजा गढ़वाली बाबा, न्यू स्टार गढ़वाली ढाबा और हिमालयन भोजनालय के फूड लाइसेंस सात दिन के लिए निलम्बित कर दिए। बताया कि सजनपुर के खैरा पंजाबी ढाबा को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करने, कुछ खाद्य पदार्थों को सीधे जमीन पर संग्रह करने के कारण नोटिस जारी कर कमियों को दूर कर रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...