वाराणसी, जुलाई 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रवींद्रपुरी कॉलोनी का निरीक्षण करने सोमवार को पहुंचे नगर आयुक्त ने लोगों से संवाद किया। इस दौरान बाशिंदों ने सफाई व्यवस्था लचर होने की शिकायत की। इस पर आउटसोर्सिंग सुपरवाइजर वसंत कुशवाहा और कर्मचारी मधु तथा आकाश की सेवा समाप्त कर दी। पिछले दिनों बारिश के बाद कॉलोनी में जलभराव की समस्या के मद्देनजर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा निरीक्षण को पहुंचे थे। उन्होंने गली पिट, सीवर चैंबर को ढंकने की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी से समन्वय बनाकर इसे खुलवाने और अन्य स्थानों पर गली पिट के निर्माण का निर्देश दिया। कुछ लेन में मुख्य सीवर लाइन से ब्रांच लाइन न जोड़ने की शिकायत पर जल निगम के अभियंताओं को फटकार लगाई और जल्द काम पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। नगर आयुक्त ने बाबा कीनाराम आश्रम के गेट के बाहर सीवर चैंबर ...