लखनऊ, अक्टूबर 8 -- जोन-3 में फैली गंदगी, सुस्त सफाई व्यवस्था और ढीले रवैये पर नगर आयुक्त गौरव कुमार बुधवार को सख्त नजर आए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई जगहों पर गंदगी और कूड़े के ढेर देखकर नाराज़गी जताई। मौके पर ही 35,000 से अधिक के जुर्माने लगाए और लापरवाह कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। ---- कूड़े के ढेर पर फूटा गुस्सा, 10,000 का जुर्माना नगर आयुक्त जब पुरनिया चौराहे के पास पंचायती राज कार्यालय पहुंचे तो वहां सड़क किनारे कूड़े के ढेर देखकर भड़क गए। उन्होंने संबंधित संस्था पर 10,000 का अर्थदंड लगाया और निर्देश दिया कि सुबह 9 बजे तक सभी मार्गों से कूड़ा पूरी तरह उठ जाना चाहिए। ---- नालियों में कूड़ा डालने पर 5,000 का चालान केंद्रीय विद्यालय सेक्टर- ओ के पास एक चाय की दुकान द्वारा नालियों में कूड़ा डालने और आसपास गंदगी फैलाने की...