देवरिया, सितम्बर 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। सीएमओ डा. अनिल कुमार गुप्ता ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैतालपुर का निरीक्षण किया। पीएचसी परिसर में गंदगी देख चिकित्साधिकारी और स्वास्थ्य कार्मियों को फटकार लगायर। उन्होंने पीएचसी की व्यवस्थाओं एवं वहां मौजूद दवाओं की जमीनी हकीकत को देखी और अधीनस्थों को निर्देश दिया। दो स्वास्थ्य कार्मियों के अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। सीएमओ डा. अनिल गुप्ता ने पीएचसी बैतालपुर में स्वास्थ्य कार्मियों के उपस्थिति रजिस्टर को देखा। इसमें चिकित्सक सहित दो स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित रहे। दोनों का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य कार्मियों से अस्पताल परिसर में साफ-सफाई के साथ स्वच्छ रखने का निर्देश दिया। पीएचसी परिसर की साफ-सफ...