चित्रकूट, नवम्बर 20 -- डीएम पुलकित गर्ग ने गुरुवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। अस्पताल के ठीक सामने गंदगी मिलने पर डीएम भड़क गए और सीएमएस को तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। कहा कि गीला व सूखा कूड़ा के लिए यहां पर डस्टबिन भी रखें। बाउंड्री वॉल बनवाने के लिए पीडब्लूडी के सहायक अभियंता से इस्टीमेट बनवाएं। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल का प्रवेश द्वार अच्छा होना चाहिए। रोजाना साफ-सफाई के लिए ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए। कहा कि यूजर फीस हर महीने जिला अस्पताल को भेजें। सीएमएस से कहा कि मरीजों के बच्चों के खेलने के लिए ओपन जिम, झूले आदि लगवाएं। आकांक्षा कैंटीन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से जानकारी ली। सीएमएस को निर्देश दिए कि टूटे व पुराने बेंच को उसे सही कराएं। डीएम ने प्रस्तावित वेटिंग हाल की जमीन का निरीक्षण करते...