बलिया, दिसम्बर 4 -- बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी (अतिरिक्त) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई तथा कार्यालय परिसर में गंदगी और अव्यवस्था पाए जाने पर चकबंदी अधिकारी को फटकार लगाते हुए तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कार्यालय में लंबे समय से रखे खराब व अनुपयोगी सामान पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि इन सामानों की तुरंत नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाए। साथ ही कार्यालय के सामने रखी गई दुकानों को हटाने और परिसर की बाउंड्री बनाकर गेट लगाने के भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी जल निगम की टंकी पर भी पहुंचे, यहां सफाई व्यवस्था बेहद खराब मिली और परिसर में मौजूद आवास में कुछ व्यक्तियों के रहने की जानकारी मिलने पर जिला...