अमरोहा, दिसम्बर 24 -- गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव भूवरा के मजरा इकौना में ग्रामीणों ने जलभराव व गंदगी समेत अन्य समस्याओं को लेकर मंगलवार को गांव में प्रदर्शन किया। अधिकारियों का ध्यान समस्याओं की ओर आकृष्ट कराते हुए निस्तारण की गुहार लगाई। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में सफाई कर्मी लंबे समय से नहीं आया है। सरकारी हैंडपंप खराब हैं। गांव में गंदगी के ढेर लगे हैं। सरकारी हैंडपंपों का चबूतरा भी नहीं बना है। ग्रामीण कुंवरपाल ने बताया कि गांव में गंदगी पसरी हुई है और बार-बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। गांव में विकास कार्य भी अपेक्षा के मुताबिक नहीं हुआ है। ग्रामीण राजेश शर्मा ने बताया गांव में सफाई कर्मी नहीं आता है। गंदगी से मक्खी-मच्छर आदि पल रहे हैं, जिससे लोगों में बीमारी का खतरा बना हुआ है। आरोप लग...