अलीगढ़, सितम्बर 29 -- गंदगी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन जट्टारी, संवाददाता। नगर पंचायत के माजरा दुर्गापुर में नियमित सफाई व्यवस्था न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही लोगों ने शीघ्र ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने पर नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। रविवार को लोगों का गुस्सा उस समय भड़क गया, जबकि नवदुर्गा महोत्सव के चलते गांव के मंदिर पर पूजा अर्चना की जा रही थी। उसी समय नगर पंचायतकर्मी हाउस टैक्स वसूलने गांव पहुंच गए और मंदिर के चारों तरफ कूड़ा कचरा बिखरा हुआ था। ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले काफी समय से चली आ रही गंदगी और अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था नियमित न होने के कारण गांव में स्थित माता रानी के मंदिर के आसपास गंदगी फैली हुई हैं। बार-बार शिका...