गया, जनवरी 27 -- शेरघाटी नगर परिषद के अधिकारियों ने सोमवार को कीचड़ और जलजमाव का सामना कर रहे गली-मुहल्लों का स्थलीय मुआयना किया है। शहर के वार्ड संख्या 12 और 13 के अधीन शुमाली मुहल्ला, खगड़िया मुहल्ला और भुइयांटोली का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों ने जल निकास के लिए एक नाला निर्माण की योजना को अमल में लाने का विचार किया है। स्थानीय निवासियों को तत्काल गंदगी की समस्या से राहत देने के लिए एक पनसोखा बनाने की भी बात तय हुई है। जल निकास के लिए पहले से ढंग की नाली नहीं होने के कारण सफाइकर्मियों को भी दैनिक सफाई में मुश्किल हो रही है। पाठक अवगत हैं कि शेरघाटी में पहले से हर घर से कचरा उठाव की योजना चल रही है। निरीक्षण टीम का नेतृत्व कर रहे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों और वार्ड पार्षदों के साथ बातचीत कर एक...