लखीमपुरखीरी, फरवरी 13 -- सब्जी मंडी शहर के सबसे पुराने बाजार में एक है लेकिन यहां की समस्याओं से सब्जी व्यापार मुरझाता जा रहा है। यहां 300 से अधिक दुकानें हैं, हजारों लोगों की रोजी-रोटी चल रही है और लाखों का व्यापार होता है। लेकिन गंदगी, पीने के साफ पानी की कमी और बुनियादी सुविधाएं न होने से सब्जी व्यापारी परेशान हैं। नगर पालिका इस बाजार से नियमित कूड़ा तक नहीं उठाती है। जगह की कमी है सो अलग। हिन्दुस्तान से बातचीत में सब्जी कारोबारियों ने अपनी परेशानी साझा की। लखीमपुर खीरी का सब्जी बाजार सुबह से ही सजने लगता है और दोपहर तक यहां ग्राहकों की आवाजाही भी शुरू हो जाती है। शहर की मुख्य मंडी से लाकर दुकानदार यहां सब्जियां बेचते हैं। दोपहर से ही सब्जी खरीदने वालों की बाजार में भीड़ लगने लगती है जो रात के नौ बजे तक जारी रहती है। शहर के सब्जी बाजार म...