बागपत, सितम्बर 28 -- रटौल-लोनी मार्ग पर धोले पीर के पास लगे गंदगी के ढेरों से परेशान कस्बेवासियों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। लोगों ने उच्च अधिकारियों से तुरंत सफाई कराने की मांग उठाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्ग पर लगे कूड़े के ढेर से गुजरने वाले यात्रियों और पीर पर जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बदबू के कारण राहगीरों को रुकना तक मुश्किल हो रहा है। ईओ विरज सिंह त्रिपाठी ने बताया कि कस्बे में अभी डंपिंग ग्राउंड तैयार नहीं है। इस कारण कूड़ा सरकारी भूमि पर बाहर डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या देखते हुए रास्ते की ओर टीन शेड लगाकर ढेर को ढका जाएगा, ताकि कस्बेवासियों को परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...