बागपत, नवम्बर 26 -- बागपत के बाज़ार व मौहल्ले की गंदगी की समस्या से परेशान सभासदों ने बुधवार को नगर पालिका कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। शहर में नियमित रूप से सफाई न होने और बाजारों से कूड़ा न उठाए जाने को लेकर सभासदों में भारी आक्रोश देखने को मिला। आक्रोशित सभासदों ने कार्यालय पर तालाबंदी करने का प्रयास भी किया, लेकिन नगरपालिका कर्मचारियों ने समझा-बुझाकर स्थिति को संभाल लिया। सभासदों ने सफाई नायक और लिपिक को कड़े शब्दों में फटकार लगाते हुए आरोप लगाया कि सफाई कर्मियों की मनमानी के कारण शहर बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। सभासद संजय रुहेला ने बताया कि कई दिनों से कूड़ा सड़कों पर जमा है, जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को भारी दिक्कत हो रही है। सभासदों ने चेतावनी दी कि यदि सफाई व्यवस्था में तुरंत सुधार नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करने ...