धनबाद, अक्टूबर 7 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को गंदगी की फोटो खींच कर्मी के साथ सफाई कर्मियों ने विवाद किया। कर्मी को तस्वीर नहीं लेने दी। इसपर अधीक्षक डॉ डीके गिंदोरिया ने सफाई कर्मियों को फटकार लगाई। कर्मी अधीक्षक के निर्देश पर ही गंदगी की तस्वीर लेने गया था। अधीक्षक ने सफाई कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अस्पताल की तस्वीर लेने वाले कर्मी के साथ किसी तरह की रोकटोक न की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...