पीलीभीत, जून 2 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम जतिपुर निवासी मोहम्मद आरिस पुत्र छोटे शाह ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि गांव के ही साबिर और उनका पुत्र शाकिर उनके घर के दरबाजे के सामने बकरी छोड़ देते हैं। जिससे बकरियां गंदगी फैलाती हैं। जिसका उसने विरोध किया तो आरोपियों ने 28 मई की शाम साढ़े सात बजे गालीगलौज करते हुए उसे व उसकी पत्नी राजदा के साथ मारपीट की। जब उसके पिता छोटे शाह बचाने आए तो उनकी भी पिटाई कर दी। आरोपी लगातार समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...