लोहरदगा, दिसम्बर 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा नगर परिषद क्षेत्र के अग्रवाल मुहल्ला निवासी गत दो वर्षों से गंदगी और बदबू में रहने को विवश हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले दो वर्षों से मुहल्ले में न तो नियमित सफाई हो रही है, न ही नालियों की मरम्मत, जिससे मोहल्लेवासी नारकीय हालात में जीवन जीने को मजबूर हैं। उक्त मुहल्ला वार्ड संख्या 18 और 19 में पड़ता है। मुहल्ले की गलियों की नालियों के स्लैब टूटकर नाली में गिर चुके हैं, गंदा पानी सड़क पर बह रहा है और पूरे इलाके में तेज बदबू फैली हुई है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है सो अलग। पिछले दो साल से मुहल्ले की गली में नगर परिषद की झाड़ू तक नहीं लगी है। नाली की सफाई पूरी तरह ठप है। स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर परिषद में शिकायत द...