लखनऊ, दिसम्बर 15 -- नगर निगम ने गंदगी फैलाने व सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के खिलाफ सघन अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को नगर निगम की टीमों ने अलग-अलग जोनों में एक साथ कार्रवाई करते हुए नियम तोड़ने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की और हजारों रुपये का जुर्माना वसूला। जोन-1 में जोनल अधिकारी ओपी सिंह के नेतृत्व में लालबाग क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान नॉवेल्टी सिनेमा के सामने स्थित शर्मा चाय पर 5,000 रुपये, द ग्लोब कैफे पर 10,000 रुपये, केवल चाय पर 20,000 रुपये तथा सरदार छोले भटूरे पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। कुल 10 दुकानदारों पर 47,500 रुपये का जुर्माना लगा। जोन-2 में लेबर कॉलोनी व कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड के आसपास 20 दुकानों का निरीक्षण किया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक पर 6 चालान कर 7,500 रुपये तथा अतिक्रमण व...