संतकबीरनगर, सितम्बर 25 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के किसानों की आय दो गुनी करने के लिए सरकार तरह-तरह के उपाय कर रही है। जनपद स्थिति मंडी समिति के विकास के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। ताकि किसान अपनी उपज को उचित दाम पर बेच सकें। व्यापारियों को भी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। लेकिन धरातल पर जितना विकास होना चाहिए उतना विकास देखने को नहीं मिलता है। विभागीय उदासीनता और गलत नीतियों के कारण मंडियों में बहुत सी समस्याएं देखने को मिलती हैं। जो मंडी किसान और उपभोक्ता को सीधा जोड़ने का कार्य करता है वह गंदगी और दुर्व्यवस्थाओं का कारक बना हुआ है। जनपद संतकबीरनगर के मुख्यालय पर नवीन सब्जी मंडी स्थापित है। नवीन मंडी परिसर की हालत यह है कि जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा हुआ है। व्यापारियों की दुकानों से निकलने वाली सड़ी गली सब्जियों क...