मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- वार्ड 11 ईदगाह रोड के कालोनी शवासियों ने सड़कों के किनारे जमा गंदगी और जल भराव से परेशान होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने बताया कि सड़कों के किनारे गंदगी का अंबार लगा रहता है और सफाई कर्मी सफाई करने नहीं आते उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा सड़क बनाई गई नालियां बनाई गई लेकिन नालियों को नाले से नहीं जोड़ा गया। जिसके बाद घरों से निकलने वाला गंदा पानी नालियों से होकर एक खुले मैदान में पहुंचने लगा ओर फिर एक खुला मैदान तालाब बन गया। कालोनीवासियों ने परेशान होकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगो ने कहा कि कभी सफाई कर्मी सफाई करने नहीं आते। गंदा पानी इकट्ठा होने से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है कई बार नगर पालिका कर्मचारियों से शिकायत की गई। लेकिन पालिका कर्मचारी अनसुनी कर देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...