फरीदाबाद, अगस्त 19 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में डेंगू एवं मलेरिया के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अब तक डेंगू के छह और मलेरिया के 12 मामलों की पुष्टि की है। शहर में जगह-जगह लगे गंदगी की ढेर और बारिश का पानी ठहरना की वजह से डेंगू एवं मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मानसून के दौरान जगह-जगह पानी एकत्रित हो जाता है। यह एकत्रित पानी मच्छरों की ब्रीडिंग के लिए उपयुक्त होता है। इन पानी में मच्छर अपने अंडे देते हैं, जोकि मच्छर बनने के बाद डेंगू एवं मलेरिया फैलाते हैं। पिछले दिनों हुई बारिश से स्मार्ट सिटी के पार्कों, खाली प्लॉट, कूलर, गांवों आदि में पानी भरा हुआ है। यहां पर मच्छर पनपते हैं। इसके अलावा लोगों का ध्यान फ्रिज के पीछे लगी ट्रे की ओर नहीं जाता। इसमें बिजली जाने के बाद पानी एकत्र ह...