मेरठ, अगस्त 8 -- सरधना। गंदगी, जलभराव व टूटी सड़को से परेशान मोहल्ला कुम्हारान के लोगों ने गुरुवार को हंगामा कर दिया। लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों ने पालिका प्रशासन से जनहित में समस्या के समाधान की मांग की है। मोहल्ला कुम्हारान के लोगों ने बताया कि बस्ती में अधिकांश रास्ते क्षतिग्रस्त हालत में है। बस्ती में नियमित सफाई नहीं हो रही है। जिसके चलते रास्तों में दूषित पानी भर रहा है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस्ती में अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। जिसके चलते गलियों में अंधेरा पसरा रहता है। आए दिन क्षेत्र में चोर बदमाश आने की अफवाह फैल रही है। ऐसे में रात को अंधेरा रहना ठीक नहीं है। आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गुरुवार क...