मधुबनी, अगस्त 27 -- मधुबनी । मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-7 के मां भवानी मोहल्ले में करीब दो हजार से अधिक लोग रहते हैं। यहां के लोगों के समक्ष कई समस्याएं हैं। लोगों का कहना है कि वो वर्षों से सड़क पर जलजमाव जैसी समस्याओं से जूझते आ रहे हैं। नगर निगम में शामिल होने के बाद भी इनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। इनका आरोप है कि यहां की समस्याओं को ना तो कोई सुनने वाला है ना कोई देखने वाला है। स्थानीय लोगों में वार्ड कमिश्नर और निगम के अधिकारियों के कार्यों को लेकर आक्रोश है। लोगो का कहना है कि निगम चुनाव के वक्त जनप्रतिनिधि लोगो के बीच बड़े-बड़े वादे किया करते थे कि मोहल्ले में सड़क और नाला निर्माण कराया जाएगा, लेकिन चुनाव जीतने के बाद सभी वादे भूल गए। निगम में शामिल होने पर लगा कि मोहल्ले की समस्याएं दूर होगी लेकिन चुनाव के दो वर्ष भी जाने क...