रिषिकेष, दिसम्बर 17 -- देहरादून जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर में ग्रीष्मकाल से पहले स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और जनस्वास्थ्य को लेकर पालिका प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। नगर में गंदगी और अंधेरे की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नगर पालिका द्वारा पांच कूड़ा वाहन, एक कूड़ा कंटेनर तथा स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने के लिए दो स्काई लिफ्ट खरीदी जाएगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने बताया कि नए कूड़ा वाहनों से घर-घर कूड़ा संग्रहण व्यवस्था मजबूत होगी। सड़कों, बाजारों और आवासीय क्षेत्रों में कचरा जमा नहीं होगा, जिससे गंदगी और दुर्गंध की समस्या कम होगी। यह पहल विशेष रूप से गर्मियों के मौसम में संक्रमण फैलने से रोकने में सहायक होगी। कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था को लेकर फिलहाल यहां से एकत्र कूड़ा ऋषिकेश स्थित एमआरएफ सेंटर भेजा जाएगा। ...