बाराबंकी, जुलाई 25 -- सिरौलीगौसपुर। जिले का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पौराणिक देव वृक्ष पारिजात धाम परिसर अव्यवस्थाओं का शिकार बड़ी बड़ी उगी हैं। घास खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट, सौर ऊर्जा, खराब पड़े वाटर कूलर आरओ पारिजात धाम में अव्यवस्थाओं की पोल खोल रहें हैं। यहां पर आने वाले श्रद्धालु पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रामनगर-टिकैत नगर मार्ग ग्राम बरोलिया में 700 मीटर दूर स्थित देव वृक्ष पारिजात जिसे भगवान इन्द्र की वाटिका से वृक्ष लाकर रोपित किया था। महाभारत कालीन उपरोक्त देव वृक्ष पारिजात जीता जागता उदाहरण है। इन दिनों पारिजात वृक्ष में पुष्प आये हुए हैं। मान्यता है वृक्ष व फूल के दर्शन से सभी कामनाएं पूर्ण होती हैं एंव मानव कल्याण होता है। पारिजात परिसर वन विभाग की देख रेख में है। यहां के संतराम सजीवन दास ने पारिजात परिसर में दवा का छि...