संतकबीरनगर, नवम्बर 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र के हैसर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कनैला के ग्रामीण गंदगी, जल निकासी व शुद्ध पेय जल जैसी समस्याओं से परेशान हैं। आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाएं बदहाल हैं। कनैला की आधी ग्राम पंचायत विकास से कोसों दूर है। ग्रामीणों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। गांव में जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा है। गांव में सफाई नहीं हो रही है। जल निकासी के लिए बनी नालियां जाम हैं। गांव के कई मार्ग कीचड़ व गन्दे पानी से भरे पड़े हैं। सार्वजनिक शौचालय पर ताला लटका रहता है। धनघटा तहसील क्षेत्र के हैसर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कनैला में तीन टोले हैं। महूराव, कनैला व लोनियान। इसमें तमाम विकास कार्य अधूरे व जर्जर पड़े हुए हैं। गांव के लोग वर्षों से विकास की आस में लगे हुए हैं, ...