लखीसराय, जून 27 -- प्रस्तुति : राजेन्द्र राज, सूर्यगढ़ा। कजरा क्षेत्र का यह सघन आबादी वाला गांव सहमालपुर है। स्टेशन के बगल में यह गांव पड़ता है जो मदनपुर पंचायत का हिस्सा है। प्रखंड के कजरा बाजार और रेलवे स्टेशन के निकट के सहमालपुर गांव के लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कजरा रेलवे स्टेशन के दक्षिण दिशा में निकट के इस गांव के बाहर गंदगी व झाड़ झंखाड़ देखने को मिलता है। कई गड्ढ़े हैं और उनमें जल का जमाव है। इस कारण से मोहल्ले के लोगों को सांप के अक्सर निकलने पर भय समा जाता है। पंचायतों में गत दो-तीन वर्षों से स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, मगर यहां स्वच्छता का कार्य आधा-अधूरा है। स्टेशन से बाजार जाने वाली संपर्क सड़क जहां-तहां टूट रही है। उसमें जल का जमाव हो जाता है। बगल के स्टेशन की चहारदिवारी के किनारे और संपर्क सड़क के क...