लखनऊ, दिसम्बर 14 -- नगर निगम मुख्यालय से चंद कदम पर दयानिधान भूमिगत पार्किंग में अव्यवस्था का अंधकार लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम मुख्यालय से महज कुछ ही कदमों की दूरी पर स्थित लालबाग की दयानिधान भूमिगत पार्किंग इन दिनों बदहाली की मिसाल बन चुकी है। जिस पार्किंग को स्मार्ट सिटी और आधुनिक यातायात व्यवस्था का प्रतीक बताया गया था, वहां आज गंदगी, अंधेरा, घुटन और अव्यवस्था का साम्राज्य है। हालात ऐसे हैं कि लोग बाहर सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी करना ज्यादा सुरक्षित समझते हैं, बजाय इसके कि इस पार्किंग के भीतर वाहन ले जाएं। पार्किंग के भीतर प्रवेश करते ही दुर्गंध और गंदगी से सामना होता है। कई हिस्सों में कचरे के ढेर जमा हैं, जिन्हें महीनों से हटाया नहीं गया है। फर्श पर जमी धूल और कूड़े के कारण फिसलने का खतरा बना रहता है। साफ-सफाई के नाम पर यहां केव...