अमरोहा, फरवरी 25 -- महाशिवरात्रि पर्व पर बुधवार को शिवालयों पर जलाभिषेक होगा। देर शाम तक सभी व्यवस्था पूरी कर ली गईं। शिवभक्त भी कांवड़ लेकर अपने गंतव्य तक पहुंच गए। हरिद्वार से लौट रहे शिवभक्तों का नगर के ब्लाक तिराहे पर पुष्पवर्षा व फूलमालाओं से स्वागत किया गया। नगर स्थित श्रीझारखंड महादेव शिवाला मंदिर को महाशिवरात्रि पर्व के लिए झालर व लाइटों से सजाया गया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुरुष व महिला भक्तों की अलग-अलग कतार लगेंगी। शिवाला मंदिर के पुजारी सतवीर गिरी ने बताया कि तड़के तीन बजे से लोटा जल एवं बैकुंठी कांवड़ जबकि दोपहर 11:15 बजे से खड़ी एवं झूला कांवड़ चढ़ाई जाएंगी। उधर, मंगलवार शाम तक सभी शिवभक्त गंगाजल लेकर गंतव्य पर पहुंच गए। हरिद्वार से लौट रहे जत्थों का नगर के ब्लाक तिराहे पर नगर पालिकाध्यक्ष राजपाल सैनी ने पुष्प वर्षा कर...