वाराणसी, सितम्बर 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स हैंडल पर किसी अन्य स्थान पर रोप-वे का गंडोला गिरने का वीडियो पोस्ट करके उसे वाराणसी का बताने और राजनीतिक बयानबाजी करने पर पुलिस ने रविवार को दो लोगों पर केस दर्ज किया है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल के आदेश पर रोडवेज चौकी प्रभारी पुष्कर दुबे की तहरीर पर सिगरा थाने में यह कार्रवाई हुई। आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। एक यूजर डॉ. शीतल यादव ने 'एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था। लिखा था, 'बनारस में मोदी जी का चार किमी का रोपवे 800 करोड़ की लागत से बना उद्घाटन होते डिब्बा टूटकर नीचे गिरा और मजे की बात है कि इसमें भाजपा का नेता भी साथ में गिर पड़ा इतनी लागत और नतीजा धड़ाम। एक अन्य यूजर अशोक दानोदा ने भी अपने एक्स हैंडल से यही वीडिय...