छपरा, दिसम्बर 12 -- तरैया, एक संवाददाता। गंडार मिडिल स्कूल परिसर में भवन के ऊपर खड़े जर्जर पेड़ की भारी डाल खतरा बन चुकी है। कमरों की कमी और स्थानाभाव के कारण वर्ग एक और दो के छात्रों को इसी जर्जर डाल के नीचे बैठकर पढ़ना पड़ता है, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। स्कूल में कुल पांच कमरे हैं-एक रसोई, एक कार्यालय और शेष तीन कमरों में कक्षा 3 से 8 तक के बच्चे पढ़ते हैं। प्रत्येक कमरे में दो-दो वर्गों का संचालन किया जा रहा है। ग्रामीणों-रमेश कुमार यादव, रवींद्र राय, शैलेश कुमार यादव, पूर्व प्रमुख धर्मेंद्र राय, राजद नेता विजय कुमार यादव, जिला परिषद सदस्य हरिशंकर सिंह और बीडीसी प्रतिनिधि आनंद मोहन सिंह-ने पेड़ हटाने की मांग प्रधानाध्यापक से की है। प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश राम ने बताया कि इस संबंध में कई बार बीईओ को प्रतिवेदन भेजा जा चुका ह...