मोतिहारी, अगस्त 6 -- मोतिहारी। हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में विगत दिनों हुई भारी बारिश से नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने लगी है। गंडक व बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर बढ़ रहा है । हालांकि अभी सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे है। लेकिन जलस्तर में वृद्धि होने से खासकर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के लोग संभावित बाढ़ की आशंका से सहमे हुए हैं। संग्रामपुर ब्लॉक के पुछरिया तिवारी टोला के समीप जलस्तर में वृद्धि से गण्डक नदी में कटाव हो रहा है। इधर जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार डुमरियाघाट गंडक नदी का जलस्तर 62.30 मीटर पर वृद्धि दर्ज की गई है। लालबेगिया सिकरहना का जलस्तर 57.50 मीटर पर वृद्धि हो रही है। अहिरौलिया बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर 52.25 मीटर पर वृद्धि दर्ज की गई है। गंडक चटिया का जलस्तर 66.14 मीटर पर वृद्धि दर्ज की गई है। लालबकेया गुआवारी का ज...