गोपालगंज, अगस्त 3 -- बैकुंठपुर। स्थानीय थाने के आशा खैरा गांव के समीप 31 जुलाई को गंडक नदी में डूबकर लापता 25 वर्षीय युवक की बरामदगी के लिए सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ की टीम शनिवार की शाम वापस लौट गई। तीन दिनों तक गंडक नदी में सर्च अभियान चलाने के बाद भी युवक का सुराग नहीं मिल सका। लापता चंदेश्वर साह के पुत्र विक्की कुमार की बरामदगी की उम्मीद में परिजन एवं ग्रामीण नदी के किनारे शनिवार की देर शाम तक बैठे रहे। अंततः निराश होकर उन्हें रात में घर वापस लौटना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...