हाजीपुर, जुलाई 17 -- लालगंज। संवाद सूत्र नेपाल के तराई भाग के साथ ही गंडक नदी के जल ग्रहण क्षेत्र में हुई वर्षा और गंगा नदी के जल स्तर में हो रही वृद्धि से गंडक नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है, लेकिन अभी यह खतरे के निशान से 86 सेमी नीचे बह रही है। बीते 09 जुलाई को वाल्मीकीनगर बराज से इस साल का अधिकतम 1,16,500 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद गंडक नदी के जलस्तर में कुछ वृद्धि हुई थी, जो फिर कम होने लगी थी। इधर, दो-तीन दिनों में हुई वर्षा से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। बुधवार को 69,200 क्यूसेक पनी वाल्मीकीनगर बराज से छोड़ा गया हैं। अभी गंडक नदी रेवा में 198 सेमी , लालगंज में 86 सेमी खतरे के निशान से नीचे बह रही है। हाजीपुर में गंडक ख़तरे के निशान से 203 सेमी और गंगा गांधी घाट में 38 सेमी नीचे बह रही है। गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ रहने से सभी स्...