छपरा, नवम्बर 30 -- सोनपुर मेला में दर्शकों का उमड़ा जनसैलाब छपरा, हमारे प्रतिनिधि। ऐतिहासिक सोनपुर मेले के आउटडोर कार्यक्रमों के तहत रविवार को आयोजित नौका दौड़ प्रतियोगिता रोमांच और उल्लास से भरपूर रही। गंडक नदी की लहरों में दर्जनों नावें दौड़ीं। तेज रफ्तार और नाविकों के जोश ने उपस्थित हजारों दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शक तट पर खड़े होकर जयकारे लगाते रहे और नाविकों का हौसला बढ़ाते रहे। प्रतियोगिता में अपनी नाव की पतवार थामे हरेंद्र की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। पगड़ी, गंजी, हाफ पैंट पहने अनुभवी नाविकों ने अपनी-अपनी क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया। उनके दमदार प्रदर्शन से नदी का हर हिस्सा उत्साह और जीवंतता से भर गया। दोपहर शुरू हुई इस प्रतियोगिता में नदी के दोनों किनारों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। संगीत के ...