मुजफ्फरपुर, मई 2 -- साहेबगंज। गंडक दियारा के बंगरा निजामत गांव के बोल्डर स्पर संख्या दो के समीप शुक्रवार की दोपहर गंडक में नहाने के दौरान वार्ड पांच निवासी कौलेश्वर राय का पुत्र रितेश कुमार (18) डूब गया। वह इंटर का छात्र है। स्थानीय गोताखोरों ने गंडक में युवक की काफी खोजबीन की। लेकिन पता नहीं चला। मुखिया पति रंजीत पासवान ने सीओ को घटना से अवगत कराया। सीओ पिंकी राय की पहल पर एसडीआरएफ की टीम बंगरा निजामत पहुंची और तलाशी अभियान चलाया। शाम होने कारण टीम नदी से निकल गई। शनिवार की सुबह फिर से तलाशी अभियान चलाया जाएगा। परिजनों ने बताया कि रितेश गांव के कुछ दोस्तों के साथ दोपहर में नहाने गया था, उसके डूब जाने के बाद अन्य लड़के भाग गए। पुलिस कामेश्वर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...