मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के सोहागपुर घाट के पास गंडक नदी में उपलाता हुआ युवक का शव मिला। युवक सारण जिले के भगवानपुर थाने के कौड़ियामाघर निवासी ध्रुप साह का 22 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार था। वह बीए पार्ट वन का छात्र था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। वह पांच नवंबर को नहाने के दौरान गंडक में डूब गया था। मृतक के रिश्तेदार सारण जिले के तरैया प्रखंड की चंचलिया पंचायत के मुखिया नंदकिशोर साह ने पुलिस को बताया कि कन्हैया पांच नवंबर को गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाने के खुजलापुर गांव स्थित फुआ के यहां गया था। वहां गंडक नदी के सतरघाट पर नहाने गया था, जहां डूब गया था। कन्हैया छह भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...