गोपालगंज, मई 16 -- कुचायकोट। एक संवाददाता। गंडक नदी में स्नान के दौरान बुधवार को डूबे तीन किशोरों में से एक का शव गुरुवार देर शाम बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनिया गांव निवासी सुभाष यादव के 13 वर्षीय पुत्र आकाश यादव के रूप में हुई है। आकाश का शव पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन थाना अंतर्गत भगवानपुर गंडक घाट के पास से बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजा गया है। अब भी दो किशोर मंजीत यादव और कृष्ण यादव लापता हैं। जिनकी तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है। यह हृदयविदारक घटना बुधवार को उस समय हुई जब खेम मटिहनिया गांव के सात किशोर एक साथ गांव से कुछ दूर स्थित गंडक घाट पर तरबूज खाने गए थे। तरबूज खाने के बाद तीन किशोर मंजीत, आकाश और कृष्ण गंडक नदी में नहाने के लिए उतर ...